महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे श्री अशोक कुमार मिश्र ने आज मण्डल रेल प्रबंधक/वाराणसी श्री रामाश्रय पाण्डेय, मुख्य परियोजना प्रबंधक RVNL श्री विकास चन्द्रा के साथ निरीक्षण स्पेशल ट्रेन से प्रयागराज रामबाग-बनारस का किया निरीक्षण


वाराणसी 04 सितम्बर, 2022; महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे श्री अशोक कुमार मिश्र ने आज मण्डल रेल प्रबंधक/वाराणसी श्री रामाश्रय पाण्डेय, मुख्य परियोजना प्रबंधक RVNL श्री विकास चन्द्रा के साथ निरीक्षण स्पेशल ट्रेन से प्रयागराज रामबाग-बनारस के निरीक्षण किया।


इस अवसर पर वरिष्ठ उप महाप्रबन्धक श्री डी.के. सिंह, प्रमुख मुख्य इंजीनियर श्री सी.पी. गुप्ता, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री ए.के.शुक्ला, प्रमुख मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री अनिल कुमार मिश्रा, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबन्धक श्री संजय त्रिपाठी, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक श्री संजय मिश्रा, मुख्य विद्युत लोको इंजीनियर श्री अनुराग कुमार गुप्ता, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री पंकज सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री राहुल श्रीवास्तव समेत प्रमुख विभागाध्यक्ष एवं अन्य वरिष्ठ रेल अधिकारी उपस्थित थे।


महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे श्री अशोक कुमार मिश्र ने प्रयागराज रामबाग-बनारस के निरीक्षण के क्रम में सबसे पहले उन्होंने प्रयागराज रामबाग स्टेशन पर दोहरीकरण हेतु यार्ड रिमॉडलिंग, प्लेटफार्मों के सुधार कार्य, पैदल उपरिगामी पुल, रिमाडलिंग प्लान, गार्ड/लोको रनिंग रुम तथा स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुख-सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया। 


तदुपरान्त वे अपनी निरीक्षण स्पेशल ट्रेन से रेलवे ट्रैक का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए झूँसी स्टेशन पहुँचे और झूँसी रेलवे स्टेशन पर विद्युतीकृत दोहरी लाइन के निर्माण हेतु यार्ड रिमॉडलिंग, प्लेटफार्मों के उन्नयन एवं विस्तार कार्य, पैदल उपरिगामी पुल, रिमाडलिंग प्लान के अनुरूप स्थलीय निरीक्षण कर विकास कार्यों की प्रगती की समीक्षा की तथा स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुख-सुविधाओं का निरीक्षण कर सम्बंधित को दिशा निर्देश दिया।


तदुपरान्त महाप्रबन्धक, रेलवे श्री मिश्र निरीक्षण के क्रम में प्रयागराज रामबाग-बनारस रेल खण्ड पर झूँसी एवं रामनाथपुर के मध्य किमी 315 से 317 तक कर्वेचर संख्या 11 के इन्डेन्ट का निरीक्षण समेत ट्रैक एवं बैलास्ट का परीक्षण किया और संबंधित को निर्देश दिया। इसके बाद उन्होंने रामनाथपुर एवं हँड़िया के मध्य किमी सं 305/1 पर स्थित समपार फाटक संख्या 60 स्पेशल का संरक्षा निरीक्षण किया और बूम लॉकिंग से लेकर चाभियों के आदान-प्रदान तक कार्यप्रणाली में नियमों का पालन सुनिश्चित किया।  


इसके पश्चात महाप्रबंधक अपने निरीक्षण स्पेशल ट्रेन से रेलवे ट्रैक का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए हँड़िया खास रेलवे स्टेशन पहुँचे और स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्लेटफार्म, वाटर बूथ, स्टेशन पैनल, बुकिंग काउंटर, स्टेशन भवन एवं सर्कुलेटिंग एरिया एवं यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया तथा साफ-सफाई एवं रख-रखाव के संबंध में निर्देश दिया।


इसी क्रम में महाप्रबंधक विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए ज्ञानपुर रोड स्टेशन पहुँचे जहाँ उन्होंने प्लेटफार्म सं-1,3 एवं 04, वाटर बूथ, स्टेशन पैनल, यात्री आरक्षण काउंटर, स्टेशन भवन एवं सर्कुलेटिंग एरिया एवं यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया तथा साफ-सफाई के विषय में सम्बंधित को निर्देश दिया।


अपने निरीक्षण के दौरान श्री मिश्र ने पारिचलनिक सुगमता तथा रेलवे नेटवर्क की आधारभूत संरचना के विकास की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण दोहरीकरण प्रोजेक्ट पर, रेल विकास निगम लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारियों को इसे निर्धारित समय सीमा मे गुणवत्ता के उच्चतम मानकों के अनुरूप पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिससे प्रयागराज रामबाग-बनारस रेल खण्ड पर ट्रेनों की परिचालनिक क्षमता वृद्वि तथा समय पालन में सुधार लाया जा सके।


ज्ञातव्य हो की बनारस से हंडिया खास खंड को पहले ही चालू कर दिया गया है और हंडिया खास से रामनाथपुर तक के खंड की कुल लंबाई 18.3 किमी है जिसके निरीक्षण एवं ओपनिंग के उपरांत बनारस-प्रयागराज रामबाग के मध्य 121 किमी रेल खण्ड पर चल रही दोहरीकरण सह विद्युतीकरण परियोजना के अंतर्गत बनारस से रामनाथपुर 114 किमी का दोहरीकरण सह विद्युतीकरण कार्य सम्पन्न हो गया है, शेष रेल खण्ड का कार्य गंगा नदी के मेजर ब्रिज के निर्माण के साथ प्रगति पर है। प्रयागराज रामबाग के निकट गंगा नदी पर मौजूदा रेलवे पुल से दारागंज छोर पर 178 मीटर डाउनस्ट्रीम और झूसी छोर पर 41 मीटर डाउनस्ट्रीम में नए रेल ब्रिज का निर्माण कार्य प्रगति पर है। गंगा नदी पर बन रहे इस पुल के दोनों ओर फुटपाथ और ट्रैक के बीच में गैंग वे के साथ दो बीजी रेल पटरियों को लगाया जा रहा है। इस पुल की कुल लंबाई 1934.40 मीटर होगी जिसमें 80.6 मीटर के 24 स्पैम होंगे।


निरीक्षण के अंत में इस रेल खण्ड पर गाड़ियों की रफ्तार बढ़ाने के प्रयोग हेतु महाप्रबंधक ने अपनी स्पेशल ट्रेन से ज्ञानपुर रोड से बनारस तक 120 किमी/घंटा गति से स्पीड ट्रायल किया।

अशोक कुमार

जन सम्पर्क अधिकारी, वाराणसी। 



Post a Comment

0 Comments