पूर्व मध्य रेल : 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक पूर्व मध्य रेल में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन


हाजीपुर: 15.09.2022। पूर्व मध्य रेल द्वारा दिनांक 16.09.2022 से 02.10.2022 तक ‘स्वच्छता पखवाड़ा‘ का आयोजन किया जायेगा। स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान रेलवे स्टेशन परिसर एवं ट्नों में साफ-सफाई, वाटर-बूथ की स्वच्छता एवं पेयजल की गुणवत्ता, प्रसाधन की साफ-सफाई, डस्टबिन की पर्याप्त संख्या में उपलब्धता, कचरे का निष्पादन, एनजीओं एवं चैरिटेबुल संस्था के सहयोग से आम लोगों के बीच स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाना जैसे कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। 

‘‘स्वच्छता पखवाड़ा‘‘ के दौरान दिनांक 16 सितम्बर को ‘स्वच्छ जागरूकता दिवस‘, दिनांक 17 एवं 18 सितम्बर को ‘स्वच्छ संवाद दिवस‘, 19 एवं 20 सितम्बर को ‘स्वच्छ स्टेषन दिवस‘, 21 एवं 22 सितम्बर को ‘स्वच्छ रेल गाड़ी दिवस‘, 23 एवं 24 सितम्बर को स्वच्छ परिसर दिवस, 25 एवं 26 सितंबर को ‘स्वच्छ आहार दिवस‘, 27-28 सितम्बर को ‘स्वच्छ नीर दिवस‘, 29 सितम्बर को ‘स्वच्छ प्रसाधन दिवस‘ तथा 30 सितम्बर को ‘स्वच्छ प्रतियोगिता दिवस‘ एवं स्वच्छता पखवाड़े के दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की जायेगी।

1. दिनांक 16 सितम्बर को ‘स्वच्छ जागरूकता दिवस‘ के अवसर पर रेलकर्मियों को स्वच्छता शपथ दिलायी जायेगी। इसके साथ ही रेलकर्मियों तथा उनके परिजनों के मध्य उनके आस-पास बेहतर स्वच्छ वातारण बनाने के उद्देष्य से प्रभात फेरी निकाला जायेगा । 

2. दिनांक 17 एवं 18 सितम्बर को स्वच्छ संवाद दिवस के अवसर पर एनजीओ, स्काउट एंड गाईड को शामिल कर रेलवे कॉलोनी एवं अन्य रेल परिसरों में साफ-सफाई से संबंधित सेमिनार एवं कार्यषाला का आयोजन किया जायेगा। रेलवे स्टेषनों पर स्वच्छता एवं परिसरों में सफाई को निरंतर बनाये रखने आदि विषयों पर सेमिनार का आयोजन किया जायेगा। इसके साथ ही यात्रियों से स्वच्छता से संबंधित फीडबैक लिया जाएगा।

3. दिनांक 19 एवं 20 सितम्बर को स्वच्छ स्टेशन दिवस के अवसर पर सभी स्टेशनो पर विशेष साफ-सफाई अभियान चलाया जायेगा। 19 सितम्बर को सभी ए-1 एवं ए श्रेणी के स्टेशनो पर तथा 20 सितम्बर को शेष सभी स्टेशनो पर व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। इसके तहत सभी स्टेशनो पर आवश्यकतानुसार अतिरिक्त डस्टबिन उपलब्ध करायी जायेगी।  

4. दिनांक 21 एवं 22 सितम्बर को स्वच्छ रेल गाड़ी दिवस के अवसर पर ट्रेनों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीम द्वारा साफ-सफाई की जांच की जायेगी। जांच के दौरान बेडरॉल की स्वच्छता की गुणवत्ता की जांच की जाएगी।

5. दिनांक 23 एवं 24 सितम्बर को स्वच्छ परिसर दिवस के अवसर पर 23 सितंबर को कार्यस्थल, कार्यालय, अस्पताल, स्कूल, कोचिंग डिपो में साफ-सफाई की गुणवत्ता में वृद्धि, स्टेशन परिसर में आवष्यक यात्री सुविधा की उपलब्धता की जांच तथा अनधिकृत अतिक्रमण को हटाने का कार्य किया जायेगा तथा सभी नालों की सफाई की जायेगी जबकि 24 सितम्बर को आवासीय स्थल, रेलवे कॉलोनी, रिटायरिंग/वेटिंग रूम, रनिंग रूम, रेस्ट हाउस में सफाई अभियान चलाया जायेगा।

6. स्वच्छ आहार दिवस के अवसर पर दिनांक 25 सितम्बर को ट्रेनों एवं स्टेशन परिसर में मोबाईल कैटरिंग यूनिट, फुड स्टॉल, रेस्टोंरेंट तथा अन्य कैटरिंग सेवाओं की गुणवत्ता की जांच की जायेगी एवं उनके गुणवत्ता में और सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाए जायेंगे जबकि 26 सितम्बर को सभी पैंट्रीकार में साफ-सफाई की जायेगी। इसके साथ ही यात्रियों से खान-पान की गुणवत्ता की जांच की जाएगी। 

7. स्वच्छ नीर दिवस के अवसर पर दिनांक 27 सितम्बर को ट्रेनों एवं स्टेशन परिसर में पानी की पर्याप्त उपलब्धता तथा जल स्रोतों - नलों, वाटर वेंडिग मशीन, वाटर कुलर एवं वाटरबूथ आदि की जांच की जायेगी जबकि 28 सितम्बर को कार्यालय, अस्पताल, स्कूल, रेलवे कॉलोनी में जल स्रोतों की जांच की जायेगी। इसके साथ पेयजल की गुणवत्ता की नमूना जांच भी की  जायेगी।

8. दिनांक 29 सितम्बर को स्वच्छ प्रसाधन दिवस के अवसर पर सभी स्टेशनों, कोचिंग डिपो एवं ट्रेनों में शौचालय की सघन साफ-सफाई की जायेगी। 

9. दिनांक 30 सितम्बर को स्वच्छता प्रतियोगिता दिवस के अवसर पर रेलकर्मियों के बीच साफ-सफाई के प्रति स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा दिया जायेगा। साथ ही स्वच्छता पखवाड़े के दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की जायेगी। 

(वीरेन्द्र कुमार)

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी। 




Comments