उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के दिशा निर्देशन में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन का एक साल का रोड मैप किया गया तैयार


लखनऊ: 19 जुलाई 2022। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के कुशल दिशा निर्देशन में प्रदेश में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत कराये जाने वाले जनोन्मुखी वह ग्रामोन्मुखी  कार्यक्रमों का खाका तैयार किया गया है।

निर्धारित कार्य योजना के तहत आगामी एक वर्ष में 2 लाख नए स्वयं सहायता समूहों का गठन किया जाएगा। 3.30 लाख  स्वयं सहायता समूहों  को रिवाल्विंग फण्ड/सी आई एफ की 1500 करोड़ रुपए की धनराशि  उपलब्ध कराई जाएगी।

1320 प्रोड्यूसर ग्रुपों और 28 प्रोड्यूसर इंटरप्राइजेज/फार्मर्स प्रोड्यूसर आर्गेनाइजेशन का गठन किया जाएगा। 21766 ग्राम संगठनों को जोखिम निवारण निधि की 196 करोड रुपए की धनराशि उपलब्ध कराये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कार्ययोजना में 600 ग्राम संगठनों को कृषि संबंधी उपकरण उपलब्ध कराते जाने व

बीसी सखियो के माध्यम से रू 2400 करोड़ रुपए का वित्तीय लेनदेन  कराये जाने का लक्ष्य  निर्धारित किया गया है। उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह समयबद्ध रूप से  सभी कार्यों का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।

बी एल यादव

सूचना अधिकारी। 



Post a Comment

0 Comments