बलिया। शासन के मंशानुरूप एवं जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर उपजिलाधिकारी रसड़ा/प्रशासक नगर पंचायत नगरा सर्वेश यादव के नेतृत्व में नगर पंचायत नगरा में सोमवार 30 मई को सार्वजनिक स्थानों के ऊपर हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा। इस बाबत एसडीएम सर्वेश यादव ने कहा है कि नगर पंचायत के नाली, सड़क एवं पटरियों पर से अतिक्रमण तत्काल हटा लें। अन्यथा नगर पंचायत द्वारा हटाए जाने पर जुर्माना भी वसूला जाएगा व सामानों को जब किया जाएगा। नगर पंचायत प्रशासक ने कहा कि बार-बार आप लोगों को अवगत कराया जा रहा है लेकिन आप लोगों को कुछ समझ में नहीं आ रहा है। समय रहते उन सभी स्थानों से जो सरकारी है उसको तुरंत खाली कर दें, इससे यातायात में काफी बाधा उत्पन्न हो रहा है। अभियान में नगर पंचायत के ईओ रामबदन यादव की मौजूदगी में सीओ रसड़ा एसडीएम और थाना प्रभारी पीएसी बल के साथ मौजूद रहेंगे।
addComments
Post a Comment