बलिया। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग के छात्रों द्वारा आयोजित ग्रामीण विकास कार्यक्रम के तहत गड़वार ब्लाक स्थित भीखमपुर गांव में समाज कार्य विभाग द्वारा की समाजिक विकास की पहल की गई। इसमें पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक पाठशाला में वृक्षारोपण एवं शिक्षा प्रणाली को ध्यान में रखते हुए माध्यमिक एवं प्राथमिक के उत्तीर्ण छात्रों को मेडल, कापी, पेन व पुस्तकें इत्यादि से पुरस्कृत कर उनका मनोबल को बढ़ाया गया।
कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय की शिक्षा निर्देशिका डॉ. पुष्पा मिश्रा ने इस कार्यक्रम में शिक्षा पर जोर देते हुए कही की हम किसी भी मुकाम पर शिक्षा के माध्यम से पहुँच सकते है। कार्यक्रम को माध्यमिक के प्रधानाध्यापक और प्रधान ने सफल बनाया।
इस मौके पर समाज कार्य के छात्र राहुल सिंह, अभिषेक सिंह, अनिकेत गुप्ता, खुशबू सिंह, अभिषेक चौबे, किरन गुप्ता, नीरज सिंह, दीपक सिंह एवं समस्त ग्रामीण तथा प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे और संचालन एड. मनीष निगम ने किया।
0 Comments