यूपी के रण का अंतिम द्वार, कौन भेदेगा किसकी बनेगी सरकार, देखें जिलेवार प्रतिशत

 


उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव, मतदान का सातवां (अंतिम चरण) चरण, 9 जनपद 54 विधानसभा सीट

आज यूपी में फाइनल राउंड का मतदान हो रहा है. 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है. पूर्वांचल का ये रण कई मायनों में खास है. राजनीतिक जानकार कह रहे हैं कि सत्ता की चाभी इसी चरण के मतदान से मिलेगी. कुल 613 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें योगी सरकार के 6 मंत्रियों की किस्मत भी आज EVM में कैद हो जाएगी, यानि इस चरण में कई VIP उम्मीदवार हैं.

आजमगढ़ : दोपहर 1 बजे तक 34.63% मतदान

मऊ : दोपहर 1 बजे तक 37.88% मतदान 

जौनपुर : दोपहर 1 बजे तक  35.81% मतदान

गाजीपुर : दोपहर 1 बजे तक 33.71% मतदान 

चंदौली : दोपहर 1 बजे तक 38.43% मतदान

वाराणसी : दोपहर 1 बजे तक 33.62% मतदान 

 मिर्जापुर : दोपहर 1 बजे तक 38.10% मतदान

भदोही : दोपहर 1 बजे तक 35.59% मतदान

 सोनभद्र : दोपहर 1 बजे तक 35.87% मतदान

*7:00 बजे से 01:00 बजे तक 6 घंटों में कुल औसत मतदान 35.51%*



Post a Comment

0 Comments