बलिया। बलिया नगर के शहीद पार्क चौक पर जीएसटी विभाग ने हेल्प डेस्क लगाकर निशुल्क पंजीयन बढ़ाने को लेकर शासन के आदेश पर वाणिज्य कर विभाग ने कैंप लगाने की शुरूआत कर दी है। जिसमें व्यापारियों को जीएसटी पंजीयन के बारे में जानकारी दी गई। जीएसटी में व्यापारियों ने पंजीयन भी कराया।
वाणिज्य कर विभाग खंड दो डिप्टी कमिश्नर के निर्देशन में शहीद पार्क के पास पंजीयन कैंप लगाया गया। इसमें व्यापारियों को जीएसटी पंजीयन के बारे में जानकारी दी गई। वाणिज्य कर अधिरियो के साथ अकाउंटेंट संजय कुमार गुप्ता ने ने व्यापारियों को बताया कि जीएसटी में पंजीयन से सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। इसमें दुर्घटना बीमा समेत अन्य सुविधाएं शामिल हैं। 40 लाख से कम टर्नओवर पर व्यापारी का रिटर्न भी दाखिल कर सकता है। वाणिज्य कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि शासन स्तर से पंजीयन संख्या बढ़ाने का शासनादेश आया है। जिसको लेकर जिले में कैंप लगाया जा रहा है और व्यापारियों को जीएसटी पंजीयन के लिए जागरूक किया जा रहा है। शहीद पार्क स्थित जीएसटी कैंप में भी हेल्प डेस्क बनाई गई है। वहां पर भी व्यापारी पंजीयन के बारे में जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा कार्यालय पहुच कर भी जानकारी ले सकते हैं एवं तत्काल प्रवाह से शहर में कैंप लगाया गया और व्यापारियों को जीएसटी में पंजीयन दिया गया।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष टुनटुन सराफ ने बताया इस कैंप कार्यालय से व्यापारियों के लिए काफी सहायता मिलेगी इस दौरान धवल प्रकाश (डिप्टी कमिसनर, बलिया) विवेक कुमार, रविन्द्र कुमार वर्मा (अस्सिस्टेंट कमिसनर) रियाजुद्दीन अंसारी (विक्री कर अधिकारी) टुनटुन वर्मा (व्यापार मंडल अध्यक्ष) संजय कुमार गुप्ता, एकाउंट पॉइंट (gst प्रैक्टिशनर), श्याम बाबू रौनियार व दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे।
0 Comments