नये साल 2022 में होने जा रहे हैं 6 बड़े बदलाव, जानिए आप पर क्या पड़ेगा असर


नई दिल्ली। हर महीने की शुरुआत के साथ ही कुछ नये बदलाव होते हैं। इनमें फाइनेंशियल, बैंक, पोस्ट ऑफिस और एलपीजी के दामों जैसी चीजें होती हैं। अब नया महीना होगा जनवरी का। जनवरी का महीना नया साल 2022 भी लेकर आ रहा है। नये साल में 6 बड़े बदलाव होने जा रहे हैं, जो आपकी जेब पर भी असर डाल सकते हैं। जानते हैं इन सभी बदलावों के बारे में।

डेबिट-क्रेडिट कार्ड : जिस तरह से अभी अमेजन-फ्लिपकार्ट जैसी साइटों पर क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीदारी होती है, वो तरीका 1 जनवरी 2022 से बदल जाएगा। अब आपको इन साइटों पर 16 अंकीय कार्ड नंबर और कार्ड की एक्सपायरी सेव करने की आवश्यकता नहीं होगी। भारतीय रिजर्व बैंक के आदेश के अनुसार, अब आप 'टोकनाइजेशन' नाम से एक नई प्रोसेस के माध्यम से आसानी से कार्ड से भुगतान कर सकते हैं।

एटीएम से पैसे निकालने पर अधिक चार्ज : 1 जनवरी 2022 से एटीएम से पैसा निकलना और महंगा हो जाएगा। दरअसल आरबीआई के नए नियम के मुताबिक ग्राहकों को तय फ्री लिमिट के बाद एटीएम से ट्रांजेक्शन पर अधिक चार्ज देना पड़ेगा। बैंकों ने इस चार्ज पर 5 फीसदी तक की बढ़ोतरी का फैसला किया है। फ्री लिमिट के बाद एटीएम से नकदी निकालने पर 1 जनवरी से आपको हर बार 21 रुपये देने होंगे।

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक : आईपीबीबी ने बेसिक बचत खाते के लिए, कैश निकालने की लिमिट, जो प्रति माह 4 लेनदेन तक मुफ्त है, पर राशि का 0.50 फीसदी शुल्क लिया लगाने का फैसला किया है। ये न्यूनतम 25 रुपये प्रति लेनदेन होगा। 4 लेनदेन तक कोई चार्ज नहीं होगा। इस पर जीएसटी/उपकर से अलग से लगेगा।

गूगल के नियमों में बदलाव : गूगल पर 1 जनवरी 2022 से ऑनलाइन पेमेंट से जुड़े नियम बदलने वाले हैं। नया नियम गूगल एड, यू-ट्यूब, प्ले स्टोर और अन्य जगहों पर भुगतान के लिए लागू होगा। दरअसल पेमेंट पर गूगल आपके कार्ड की डिटेल सेव नहीं करेगा। इसलिए आपको हर बार कार्ड डिटेल दर्ज करनी होगी।

एलपीजी के दाम : हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर के दामों की समीक्षा का जाती है। इसके बाद नये रेट जारी होते हैं। हर महीने की 1 तारीख को कमर्शियल और घरेलू सिलेंडरों के नये रेट जारी किए जाते हैं। समीक्षा के बाद संभावना रहती है कि सिलेंडर के दाम बढ़ेंगे या घटेंगे। ऐसा भी होता है कि कीमतों में कोई बदलाव न किया जाए।

पोस्ट ऑफिस स्कीमों की ब्याज दरें : हर तिमाही में पोस्ट ऑफिस की ब्याज दरों की समीक्षा होती है। नयी तिमाही 1 जनवरी से शुरू होने जा रही है। ऐसे में पोस्ट ऑफिस स्कीमों की ब्याज दरों में बदलाव संभव है। सिलेंडर के दाम की तरह ये बढ़ या घट सकती हैं। ऐसा भी होता है कि इनमें कोई बदलाव न किया जाए जैसा कि इससे पहले लगातार छठी तिमाही में पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस समय पीपीएफ पर 7.10 फीसदी ब्याज मिलता है। वहीं एनएससी पर 6.8 फीसदी और मासिक आय योजना खाते पर 6.6 फीसदी ब्याज दर और किसान विकास पत्र : 6.9 फीसदी (124 महीनों में मैच्योर) मिलता है।




Comments