एसबीआई खाताधारक हो जाए सावधान, एटीएम से कैश निकालने के बदले नियम, जानिए नई प्रक्रिया



डिजिटल जमाने में पैसा का लेन-देन ऑनलाइन तेजी से विस्तार पकड़ता जा रहा है। लोग बैंकों की लाइन में ना खड़े होकर एटीएम से पैसा निकालने सही समझ रहे हैं, जिससे समय की बचत हो जाती है।

अगर आप भारतीय स्टेट बैंक(एसबीआई) के ग्राहक हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत मायने रखती है। एसबीआई समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए नए-नए नियम बनाता रहता है। आप एटीएम से कैश की निकासी करते हैं तो नए नियम जरूर जान लें। 

अब एसबीआई ने एटीएम से ट्रांजैक्शन को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए नया आगाज कर दिया है। नए नियम में ग्राहक ओटीपी के आधार पर ही एटीएम से पैसों की निकासी आसानी से कर सकते हैं। 

इसके तहत कैश निकलने के लिए ग्राहकों को पहले उनके मोबाइल फोन पर एक ओटीपी मिलेगा, जिसे डालने के बाद ही पैसा निकलेगा। बैंक ने ट्वीट कर ये जानकारी अपने ग्राहकों को साझा की है। 

बता दें कि 10,000 और उससे ज्यादा पैसों की निकासी पर ये नियम लागू होंगे। ग्राहकों को उनके बैंक खाते से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए एक ओटीपी और डेबिट कार्ड पिन के साथ हर बार अपने एटीएम से 10,000 रुपये और उससे अधिक निकालने की इजाजत होगी। 

जानिए पूरी प्रक्रिया : 

-एसबीआई एटीएम से नकदी निकालने के लिए आपको एक ओटीपी की जरूरत होगी।

- इसके लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।

- ये ओटीपी एक चार अंकों की संख्या होगी जो ग्राहक को सिंगल ट्रांजैक्शन के लिए मिलेगा।

- एक बार जब आप वह राशि दर्ज कर लेते हैं जिसे आप निकालना चाहते हैं, तो एटीएम स्क्रीन पर ओटीपी डालने को कहा जाएगा।

- आपको कैश निकासी के लिए इस स्क्रीन में बैंक के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करना होगा। 

साभार-News 24






Post a Comment

0 Comments