बलिया। समाजवादी प्रबुद्ध सभा के बैनर तले आगामी छोटे लोहिया स्व.जनेश्वर मिश्र के पैतृक गांव व जन्मभूमि शुभनथही बैरिया, बलिया में आयोजित होने वाला प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन प्रदेश आगामी पांच अगस्त को 11 बजे से शुरू होगा। जो राजनीति को एक नई दिशा देने का काम करेगा। यह जानकारी देते सपा के प्रवक्ता सुशील पांडेय 'कान्ह जी' ने बताया कि प्रदेश के सभी जनपदों में आयोजित होने वाले इस प्रकार के आयोजन की शुरुआत समाजवादी योद्धा के जन्मभूमि के साथ-साथ द्वाबा की उस धरती से हो रहा है। जो धरती सम्पूर्ण क्रांति में महानायक लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जन्मभूमि भी रही है। देश के दो पवित्र नदियों संगम तट के बीच बसे द्वाबा से जब भी कोई आवाज़ उठाई गई देश और प्रदेश के लोग ने उसे सुना और तवज्जो दिया है। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता सुशील पाण्डेय "कान्हजी" ने समाजवादी प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन से सम्बंधित प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि प्रदेश भर में कार्यक्रम का नेतृत्व करने वाले अतिथि गण सर्वश्री माता प्रसाद पाण्डेय, श्री मनोज पाण्डेय, प्रो. अभिषेक मिश्र और श्री संतोष पाण्डेय बलिया लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी श्री सनातन पाण्डेय के दिशा निर्देशन में बलिया से कार्यक्रम स्थल के लिए चलेंगे और सर्वप्रथम देश की आज़ादी के लड़ाई के महानायक अमर शाहिद मंगल पांडेय के कदम चौराहा स्थित मूर्ति को प्रणाम कर माल्यार्पण करेंगे। सपा प्रवक्ता कान्हजी ने जनपद प्रबुद्ध लोगों से सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।
0 Comments