बलिया : उर्वरक दुकानों के जांच हेतु न्याय पंचायत स्तर पर नामित किए गए कर्मचारी

बलिया। वर्तमान में जनपद में यूरिया की 30000 मेट्रिक टन उपलब्धता है जो कि पिछले वर्ष के सापेक्ष 10000 मेट्रिक टन अधिक है साथ ही साथ अगस्त माह में यूरिया की 10000 मेट्रिक टन मात्रा और प्राप्त होना है। जिसमें से 6600 मेट्रिक टन मात्रा इफ़को यूरिया की रहेगी। इफको यूरिया की एक रैक जनपद को 10 अगस्त तक प्राप्त होने की संभावना है। उर्वरक की बिक्री निर्धारित दर पर एवं पास मशीन के माध्यम से किया जाए इस हेतु न्याय पंचायत स्तर पर कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों को नामित किया गया है एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने न्याय पंचायत की प्रत्येक दुकान सहकारी समिति, एग्रो, एग्री जंक्शन, क्रय विक्रय एवं प्राइवेट दुकानों का दैनिक निरीक्षण करें एवं यदि किसी भी दुकान पर पास मशीन में अंकित स्टॉक और दुकान पर उपलब्ध स्टॉक में अंतर पाया जाता है या अधिक दर पर यूरिया की बिक्री की जाती है तो इसकी रिपोर्टिंग जिला कृषि अधिकारी बलिया को करेंगे।  जिससे कि उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। अनियमितता की स्थित पाए जाने पर संबंधित व्यवसायियों के विरुद्ध एफआईआर की कार्रवाई की जाएगी।

जिला कृषि अधिकारी बलिया। 





Post a Comment

0 Comments