किसानों के लिए आई बड़ी खुशखबरी- इस तारीख को किसानों के खाते में पहुंचेंगे 9वीं किस्त के 2000 रुपये

 


PM Kisan Samman Nidhi Scheme Latest News : कृषि मंत्रालय के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 9 अगस्त को पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किस्त किसानों के खाते में भेजने की तैयारी है.


पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) की  9वीं किस्त को लेकर बड़ी खबर आई है. कृषि मंत्रालय के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 9 अगस्त को पीएम किसान सम्मान निधि की 9वीं किस्त किसानों के खाते में भेजने की तैयारी है. आपको बता दें कि TV9 हिंदी लगातार आपको किस्त की जानकारी सबसे पहले देता आ रहा है. वहीं, पिछले हफ्ते भी बताया था कि 10 अगस्त तक किसानों के खाते में अगली किस्त पहुंच सकती है.

अगर आपने अब तक इस योजना में रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है तो देर न करिए. अगर इसी हफ्ते आप रजिस्ट्रेशन करवा लेंगे तो हो सकता है कि वेरिफिकेशन के बाद 9वीं किस्त का भी फायदा मिल जाए.

इसका ऑफलाइन और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration) खुला हुआ है. पिछले दो महीने में ही खेती के लिए सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में 21 हजार करोड़ रुपये भेजे गए हैं.

घर पर बैठकर ऐसे करें अप्लाई

पीएम-किसान के पोर्टल (@pmkisan.gov.in) जाइए. एक पेज खुलेगा जिसमें आपको FARMER CORNERS का विकल्प दिखेगा.उस पर NEW FARMER REGISTRATION मिलेगा. इस पर क्लिक कीजिए. उसके बाद आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी.

इसमें आपसे आधार कार्ड और कैपचा डालने को कहा जाएगा. फिर आपको क्लिक हियर टू कॉनिटन्यू पर क्लिक करना पड़ेगा.इसे क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको फॉर्म दिखाई देगा.इस फॉर्म को पूरा भरें. इसमें सही-सही जानकारी भरें.

इसमें बैंक अकाउंट की जानकारी भरते समय IFSC कोड ठीक से भरकर उसे सेव कर दें. फिर एक और पेज खुलेगा, जिसमें आपसे आपकी जमीन की डिटेल मांगी जाएगी.इसमें खसरा नंबर और खाता नंबर भरें और सेव कर दें. आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अब पूरी हो चुकी है.

अब तक किसानों को मिली पीएम किसान किस्त की जानकारी

पीएम किसान योजना पहली किस्त फरवरी 2019 में जारी हुई

पीएम किसान योजना दूसरी किस्त 2 अप्रैल 2019 को जारी की गई.

पीएम किसान योजना तीसरी किस्त अगस्त 2019 में जारी हुई.

पीएम किसान योजना चौथी किस्त जनवरी 2020 में जारी हुई.

पीएम किसान योजना 5वीं किस्त 1 अप्रैल, 2020 में जारी की गई

पीएम किसान योजना छठी किस्त 1 अगस्त 2020 में जारी हुई.

पीएम किसान योजना की सातवीं किस्त दिसंबर 2020 में जारी की गई.

पीएम किसान योजना की आठवीं किस्त 1 अप्रैल 2021 में जारी की गई.

पीएम किसान योजना की 9वीं किस्त 09 अगस्त को जारी हो सकती है.

पा सकते हैं चार हजार रुपए

ये तो रही पीएम किसान सम्मान निधि से जुड़े आंकड़ों की बात. अब बात करते हैं आपके फायदे की बात. इस योजना के तहत किसानों के पास 4000 हजार रुपए पाने का मौका है.

इसके लिए आपको एक काम करना होगा. दरअसल, इस साल की पहली किस्त जारी हो चुकी है और दो किस्त बाकी है. ऐसे में जिन योग्य किसानों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वे अपना रजिस्ट्रेशन करा लें तो उन्हें एक ही साथ आठवीं और नौवीं किस्त के 2-2 हजार यानी कुल चार हजार रुपए मिल सकते हैं.




Comments