लखनऊ मण्डल की मण्डल रेल प्रबंधक डा0 मोनिका अग्निहोत्री ने आज की एस.सी.एस.टी एसोसिएशन के साथ ’वर्चुअल’ बैठक



लखनऊ 03 अगस्त 2021। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल की मण्डल रेल प्रबंधक डा0 मोनिका अग्निहोत्री की अध्यक्षता में आज ’वर्चुअल’ माध्यम से एस.सी.एस.टी एसोसिएशन के साथ बैठक का आयोजन किया गया। 

बैठक के आरम्भ में वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी श्री मनोज कुमार ने बैठक में शामिल अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन) श्री शिशिर सोमवंशी, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (प्रशासन) श्री राघवेन्द्र कुमार, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा) श्री संजय यादव तथा एस.सी.एस.टी. एसोसिएशन के मण्डल अध्यक्ष श्री सम्पत राम मीना, मण्डल मंत्री श्री राम प्रकाश तथा उपस्थित शाखाधिकारियों एवं एसोसिएशन के पदाधिकारियों का स्वागत किया। 

बैठक को सम्बोधित करते हुए मण्डल रेल प्रबन्धक ने कहा कि लखनऊ मंडल ने कोविड-19 संक्रमण काल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस विषम काल में हमारे रेल कर्मियों ने अपना विशिष्ट योगदान देकर इस विभीषिका का डटकर मुकाबला किया है। मण्डल रेल प्रबन्धक ने आश्वासन दिया कि किसी भी परिस्थति में किसी कर्मचारी के साथ भेदभाव नही होगा। उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि कर्मचारियों की समस्याओं का निस्तारण समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित किया जाए। उन्होने बताया कि मण्डल में सभी विभागों के बीच नियमित पत्राचार लिए डिजिटल रूप से कार्य किया जा रहा है। इसके लिए वेतन, मस्टर शीट, पदोन्नति, सेवानिवृत्ति, आदि अन्य कार्य हेतु एक डिजिटल ई-कियोस्क के माध्यम से तथा डिजिटल रूप से जुड़े मण्डल के सभी विभाग द्वारा ई-ऑफिस के माध्यम से कार्य का निस्तारण किया जा रहा है। एचआरएमएस के माध्यम से समापक भुगतान की प्रक्रिया रेल प्रशासन एवं सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों दोनों के लिए अत्यंत सुविधाजनक है। इसमें कर्मचारी का डाटा सुरक्षित रहता है एवं आवश्यकता पड़ने पर उपलब्ध रहता है। हम आपसी समन्वय तथा सौहार्द्रपूर्ण वातावरण स्थापित करते हुए सभी समस्याओं का निदान कर लेगें तथा संगठन के सभी मुद्दो का त्वरित निष्पादन प्रशासन द्वारा किया जायेगा। उन्होने रेलवे प्रशासन की कार्य प्रणाली को सुगम एवं सहज बनाने के लिए एस.सी.एस.टी एसोसिएशन के प्रतिनिधियांे से पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया। 

एस.सी.एस.टी एसोसिएशन के मण्डल अध्यक्ष श्री सम्पत राम मीना एवं मण्डल मंत्री श्री रामप्रकाश ने मण्डल रेल प्रबन्धक को धन्यवाद देते हुए प्रशासनिक कार्यो में एसोसिएशन के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक के दौरान रेलवे बोर्ड के नियमों के अनुसार उनको दी जाने वाली सुविधाओं, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति के कर्मचारियों की पदोन्नति, वरिष्ठता सूची का निर्धारण, स्थानांतरण आदि विषयों पर गहन चर्चा की गयी। 

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 संजय श्रीवास्तव, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक श्री अम्बर प्रताप सिंह, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/समन्वय श्री सुमित वत्स, वरिष्ठ मण्डल वित्त प्रबन्धक श्री रत्नेश कुमार सिंह वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक अनूप कुमार सिंह, वरिष्ठ मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार श्री एस.डी.पाठक, वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी श्री अजय प्रताप सिंह, वरिष्ठ मण्डल यॉत्रिक इंजीनियर (ओ.एण्ड.एफ) फणीद्र कुमार, वरिष्ठ मण्डल यॉत्रिक इंजीनियर (कैरेज एण्ड.वैगन) रणविजय प्रताप, वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त अमित प्रकाश मिश्रा, वरिष्ठ मण्डल सामग्री प्रबन्धक श्री प्रगति यादव, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी श्री धमेंद्र यादव, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक/सा0 श्री अमिताभ कुमार, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर श्री धंनजय मिश्रा, वरिष्ठ ईडीपीएम यू0पी0सिंह, मण्डल कार्मिक अधिकारी श्री राहुल यादव, सहायक मण्डल कार्मिक अधिकारी श्री दयाशंकर एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। 

                            जन संपर्क अधिकारी 

                           पूर्वोत्तर रेलवे  लखनऊ



Comments