महाप्रबन्धक ने किया नवस्थापित चिकित्सालय प्रबन्धन सूचना प्रणाली (एचएमआईएस-हास्पीटल मैनेजमेंट इंफारमेंशन सिस्टम) का उद्घाटन




लखनऊ 07 जुलाई 2021। रेलवे कर्मियों एवं उनके परिवारजनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए आज गोरखपुर में आयोजित कार्यक्रम में पूर्वोत्तर रेलवे में नवस्थापित चिकित्सालय प्रबन्धन सूचना प्रणाली (एचएमआईएस-हास्पीटल मैनेजमेंट इंफारमेंशन सिस्टम) का उद्घाटन श्री विनय कुमार त्रिपाठी महाप्रबन्धक/पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा फलक अनावरण कर किया गया। इस अवसर पर अनिल कुमार मिश्रा प्रमुख मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर, चिकित्सा निदेशक डा0 कुमार उमेश, महाप्रबन्धक रेलटेल श्री दीपूश्याम व अन्य प्रमुख्य विभागाध्यक्ष उपस्थित थे। आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम द्वारा कार्यकारी निदेशक/रेलटेल उत्तर क्षेत्र श्रीमती विजयलक्ष्मी कौशिक तथा तीनों मण्डलों के मण्डल रेल प्रबन्धक एवं शाखाधिकारियों ने भाग लिया।

भारतीय रेलवे में (एचएमआईएस) को रेलटेल कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा क्रियान्वित किया गया है। चिकित्सालय प्रबन्धन सूचना प्रणाली (एचएमआईएस- हास्पीटल मैनेजमेंट इंफारमेंशन सिस्टम) लागू करने की दिशा में पूर्वोत्तर रेलवे सम्पूर्ण भारतीय रेल का प्रथम क्षेत्रीय रेल बना तथा पूर्वोत्तर रेलवे का लखनऊ मण्डल सर्वप्रथम मण्डल बन गया है। इस सुविधा के अन्र्तगत लखनऊ मण्डल के बादशाहनगर स्थित मण्डलीय चिकित्सालय, गोण्डा स्थित उप मण्डलीय चिकित्सालय, ऐशबाग स्थित पाॅली क्लिीनिक तथा मैलानी, नानपारा, सीतापुर, बस्ती एवं आनन्दनगर स्थित हेल्थ यूनिटों में यह प्रणाली कार्यशील होगी।  

इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री ने बताया कि यूनिक मेडिकल आईडी (UMID) आधारित एचएमआईएस प्रणाली लागू होने से रेलवे में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता के साथ-साथ पारदर्शी तरीके से संसाधनों के उपयोग में सहायता होगी। इस प्रणाली का मुख्य उद्देश्य रेलवे स्टाफ एवं उनके परिवारीजनों को मेडिकल कंसलटेशन, डायग्नोसिस, फार्मेसी, आवधिक परीक्षण, स्वास्थ्य परामर्श, रेफरल, सिक फिट सर्टिफिकेशन तथा मेडिकल दावों की प्रतिपूर्ति इत्यादि चिकित्सीय प्रक्रिया को अल्प समय एवं सुविधाजनक तरीके से प्रदान करना है। साथ ही  (एचएमआईएस) एप के माध्यम से रोगी द्वारा सीधे चिकित्सक से टेली कंसलटेशन भी किया जा सकेगा।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय स्थित रेलवे चिकित्सालय तथा तीनों मण्डलों में कार्यरत रेलवे चिकित्सालयों व स्वास्थ्य यूनिटों में रेलवे स्टाफ एवं उनके परिवारजनों के डाटा एकीकरण में मदद मिलेगी। इस प्रणाली के द्वारा चिकित्सालयों में मरीजों की जाॅच हेतु डॉक्टरों के लिए मेडिकल रिकॉर्ड हर समय उपलब्ध रहेंगे। स्थानांतरण के दौरान नया मेडिकल कार्ड बनवाने की आवश्यकता नही रहेगी। इस प्रणाली के मॉड्यूलों से रेलवे चिकित्सा क्षेत्र से रेलवे कर्मचारी एवं उनके परिवारजनों को अत्यधिक लाभ होगा।


                                                          जन संपर्क अधिकारी
                                                         पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ। 



Comments