65 वाँ रेल सप्ताह एवं पुरस्कार वितरण समारोह में आज 26-जुलाई-2021 को मंडल रेल प्रबंधक ने उल्लेखनीय एवं उत्कृष्ट सेवा के लिए मंडल के 46 कर्मचारियों को मेडल, नगद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया









वाराणसी; 26 जुलाई2021  मंडल रेल प्रबंधक श्री विजय कुमार पंजियार की अध्यक्षता में आयोजित 65 वाँ रेल सप्ताह एवं पुरस्कार वितरण समारोह-2020 का तीसरा चरण आज 26 जुलाई, 2021 को मंडल कार्यालय के प्रेमचंद सभागार कक्ष में सादगी एवं कोरोना नियामकों के साथ सम्पन्न हुआ। इसी क्रम में आज 26 जुलाई- 2021 को मंडल रेल प्रबंधक ने उल्लेखनीय एवं उत्कृष्ट सेवा के लिए मंडल के 46 कर्मचारियों को मेडलनगद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। आज के पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं में यान्त्रिक (कैरेज एण्ड वैगन) विभाग के 24 कर्मचारियों एवं यान्त्रिक पावर (O&F) विभाग के 22 कर्मचारी शामिल है जिनकी उत्कृष्ट एवं समर्पित सेवा से रेलवे की कार्यप्रणाली में उल्लेखनीय सुधार के साथ मंडल की छवि में सुधार हुआ है।

       

पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं को बधाई देते हुए अपने अध्यक्षीय संबोधन में मंडल रेल प्रबंधक श्री विजय कुमार पंजियार ने कहा विगत दो वर्ष से कोविड-19 के कारण यात्री गाड़ियों का परिचालन भले ही कम हुआ है किन्तु इस दौरान मालगाड़ियों का संचलन तिगुना बढ़ गया है । यांत्रिक विभाग ने इन मालगाड़ियों के इंवर्ट और आउटवेर्ट रेकों का बखुबी अनुरक्षण तो किया ही साथ ही कोरोना के विरुद्ध अभियान में भी अपनी सहभागिता दर्ज कराई। यांत्रिक कर्मचारियों ने कोरोना काल में कोविड प्रोटोकाल का पुर्णतः पालन करते हुए अपनी जिमेदारियों का बखूबी निर्वहन किया जिसके कारण अन्य संस्थानों की अपेक्षा वाराणसी मंडल बहुत कम कर्मचारी कोविड-19 से संक्रमित हुए। उन्होंने कर्मचारियों से अपील की है की वे अपने परिजनों का भी वैक्सीनेशन अवश्य कराएँ ताकि सभी सुरक्षित रहें और तनाव मुक्त रहकर अपनी ड्यूटी कर सकें।


वाराणसी मंडल  के बनारस एवं छपरा कोचिंग डिपो में जल संरक्षण हेतु वाटर रिसाइकिलिंग प्लान्ट लगाया गया है। इसके साथ ही बनारस एवं छपरा स्टेशनों पर कोचों के साफ-सफाई हेतु ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लान्ट भी लगाया गया है। 'स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत भारतीय रेल द्वारा लगभग सभी ट्रेनों में बायो टॉयलेट लगाया गया जिससे अब कोचों से गंदगी (मल-मूत्र) पटरियों पर नहीं गिरता है। इन प्रयासों से रेल की पटरियों पर प्रतिदिन गिरने वाले 2 लाख 74 हजार लीटर गंदगी को रोका जा सका जिससे स्वच्छता में उल्लेखनीय सुधार होने के साथ इस गंदगी से पटरियों एवं उनकी फिटिंग का क्षरण भी रोका जा सका है । वाराणसी मंडल पर भविष्य में एनजीटी के अनुरूप गुड्स शेड विकसित किए जा रहे हैं और मौजूदा गुड्स शेड में काम प्रगति पर  है। 


वाराणसी मंडल पर डिजिटलाइजेशन के क्रम ईऑफिसएचआरएमएसएचआईएमएसयूडीएम आदि लागू कर कार्यप्रणाली का आधुनिकीकरण किया गया है जिसके साथ कागज की खपत में भी कमी आयी है। वाराणसी मंडल पर सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री स्टेशन/ऑफिस का प्रावधान कर प्रमुख कार्यालयों एवं स्टेशनों को प्लास्टिक फ्री किया गया है जिससे मृदा प्रदुषण रोक कर स्टेशन एवं कार्यलय परिसरों में काफी सुधार हुआ है।


इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक(इन्फ्रा)श्री प्रवीण कुमारअपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री एस पी एस यादववरिष्ठ मंडल यांत्रिक (C&W) श्री एस पी श्रीवास्तववरिष्ठ मंडल यांत्रिक (O&F) श्री आलोक केशरवानीवरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री समीर पॉल एवं मंडल कार्मिक अधिकारी श्री विवेक मिश्रा समेत सीमित संख्या में  मंडलीय कर्मचारी उपस्थित थे।


ज्ञातव्य हो की कोविड-19 नियमों के अनुपालन एवं कर्मचारियों की सुरक्षा हेतु मंडल स्तर पर दिए जाने वाला 65 वाँ रेल सप्ताह एवं पुरस्कार समारोह पांच चरणों  में आयोजित किया जा रहा है तथा तीन चरणों के सम्पन्न होने के बाद यह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम दिनांक 27-जुलाई एवं 28-जुलाई को 15:00 से 16:00 बजे तक दो चरणों में आयोजित किया जायेगा।

कार्यक्रम का कुशल संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री समीर पॉल ने किया।

 

 

अशोक कुमार

जनसम्पर्क अधिकारीवाराणसी। 






Comments