बिकरू कांड कानपुर से संबंधित जेल मे बंद निर्दोष महिलाओं को छोडने के लिए राज्यपाल महोदय को "आप" ने दिया ज्ञापन
बलिया। उत्तर प्रदेश में आदित्यनाथ जी की सरकार प्रतिशोध, दुर्भावना और नफरत के आधार पर काम कर रही है।
उक्त बातें आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश सह प्रभारी एवं पूर्वांचल विंग अध्यक्ष अनूप पांडेय ने जिलाधिकारी, द्वारा राज्यपाल महोदय को संबोधित एक ज्ञापन के माध्यम से कहा।
उन्होंने आगे कहा कि कानपुर बिकरू कांड में खुशी दुबे, क्षमा दुबे, शांति दुबे, रेखा अग्निहोत्री व उसके ढाई साल के मासूम बेटे को 10 महीने से जेल में रखा गया है. श्री पांडेय ने आगे कहा कि बिकरू कांड में अमर दुबे का एनकाउंटर हुआ था 3 दिन पहले खुशी दुबे से उसकी शादी हुई थी पुलिस के रिकार्ड में खुशी दुबे के विरूद्ध पहले से कोई अपराधिक मामला दर्ज नहीं था। खुशी का मामला उसकी गिरफ्तारी का तूल पकड़ा तो कानपुर के तत्कालीन एस एसपी दिनेश कुमार ने मीडिया के बयान में कहा कि निर्दोष है और उस को रिहा कर दिया जाएगा। लेकिन पिछले 10 महीने से कुछ ही देर में कई बार उसकी हालत खराब हो गई लखनऊ में अस्पताल में भर्ती कराया गया उसको खून की उल्टियां हो गई। इन घटनाओं से परिवार के लोग डरे और सहमे हुए हैं और उन्हें अपनी बेटी की जीवन की चिंता है जेल में उसके साथ कोई अनहोनी ना हो जाए।
श्री पांडेय ने आगे कहा कि निर्दोष महिलाओं को जेल में रखकर सरकार दुर्भावना के साथ काम कर रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि हीरू दुबे की मां शांति दुबे, पिछले 10 महीने से जेल में बंद हैं किस अपराध की धारा में जेल में रखा गया।
जिला महासचिव राजेश सिंह ने राज्यपाल महोदय को संबोधित ज्ञापन में अनुरोध किया कि आप स्वयं एक महिला है और निर्दोष महिलाओं को जेल में रखा गया है इन्हें तत्काल छोड़ने की कृपा करें।
राज्यपाल महोदय को संबोधित ज्ञापन देने में जिला महासचिव राजेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष अजय राय, नगर अध्यक्ष अशोक जी, जिला सचिव अश्विनी गिरी, जिला सचिव सुनील सिंह, उषा राय, कृष्णा मिश्रा, अनिता ठाकुर, संध्या सिंह, बलिया विधान सभा प्रभारी रणविजय ज़ी, बैरिया विधानसभा प्रभारी संजय तिवारी पुतुल, बांसडीह विधानसभा प्रभारी दिनेश पांडेय, बांसडीह विधानसभा अध्यक्ष अनूप पांडेय, किसान प्रकोष्ठ सह प्रभारी अंजनी तिवारी, छात्र संगठन जिला अध्यक्ष अभिषेक प्रताप सिंह, रसड़ा बिधान सभा प्रभारी अंबरीश चौबे, हरि सिंह, दिनेश सिंह, उमाशंकर सिंह, जयंत, अतुल, दीपू मास्टर, विक्की मास्टर, चेगन सिंह आदि मौजूद रहे।
0 Comments