पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल पर 10 जून, 2021 को मनाया गया अन्तर्राष्ट्रीय समपार जागरूकता दिवस

 






’’जीवन समय से ज्यादा मूल्यवान है, रूकें,

  समपार को पार करने में सावधानी बरतें’’

लखनऊ 10 जून 2021। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री के मार्गदर्शन में आज ’अन्तर्राष्ट्रीय समपार जागरूकता दिवस’ के अवसर पर रेलवे समपारों पर होने वाली दुर्घटनाओं के प्रति आम जनमानस में जागरूकता पैदा करने के लिये मण्डल के सभी रेल खण्डों के विभिन्न स्टेशनों के समीपवर्ती गावों में यातायात, इन्जीनियरिंग, यांत्रिक, सिगनल विभाग के संरक्षा सलाहकारों/पर्यवेक्षकों एवं रेलवे सुरक्षा बल उपस्थिति में ’अन्तर्राष्ट्रीय समपार जागरूकता दिवस’ पर व्यापक जनजागरण अभियान चलाया गया तथा जन साधारण को लेवल क्रासिंग गेट का उपयोग करते समय बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया गया।

इस अवसर पर मण्डल के वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी श्री अजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में डालीगंज- मोहिबुल्लापुर के मध्य समपार सं0 7 स्पेशल, समपार सं0 8सी एवं समपार सं0 9 स्पेशल, बिन्दौरा-बुढ़वल स्टेशनों के मध्य समपार सं0 310सी तथा जहांगीराबाद-बिन्दौरा स्टेशनों के मध्य पड़ने वाले समपारों तथा मण्डल के अन्य रेल खण्डों पर संरक्षा सलाहकारों द्वारा सड़क उपयोगकर्ताओं को संरक्षा संदेश से सम्बन्धित हैण्ड बिल, पैम्पलेट आदि का वितरण कर जागरूक किया गया।

मानव जीवन अमूल्य है तथा इन रेलवे समपारों को सुरक्षित तरीके से पार करने की जिम्मेदारी प्रमुख तौर पर सड़क उपयोगकर्ताओं की होती है। रेल समपारों पर अधिकतर दुर्घटनायें सड़क उपयोगकर्ताओं की लापरवाही से होती है तथा रेलवे समपारांे को पार करने में सतर्कता अपनाने से संबंधित नियमों तथा विशेष रूप से ईयर फोन लगाकर समपार पार करने के खतरों के बारे में संरक्षा सलाहकारों द्वारा जागरूक भी किया गया।  मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 131 तथा रेलवे अधिनियम 1989 की धारा 161 से लोगों को अवगत कराकर उन्हें रेल संरक्षा के प्रति जागरूक किया गया तथा उन्हें लापरवाही से समपारों पर होने वाली दुर्घटनाओं के प्रति सचेत भी किया गया।  

इस अवसर पर ‘जीवन समय से ज्यादा मूल्यवान है, समपारों को पार करने में सावधानी बरतें‘, ‘समपारों के बन्द होने की स्थिति में उसके नीचे से न जाये‘ तथा ‘समपार खोलने के लिये गेटमैन पर दबाव न बनायें‘ स्लोगन का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इन संदेशों का दूरदर्शन के क्षेत्रीय न्यूज चैनलों, आकाशवाणी एवं रेडियो के एफ.एम चैनलों पर प्रसारण किया गया। मण्डल के प्रमुख स्टेशनों जैसे लखनऊ जं0, गोरखपुर, बस्ती, खलीलाबाद, गोण्डा, सीतापुर मैलानी आदि पर जन उदघोषणा प्रणाली के माध्यम से संरक्षा संदेश प्रसारित किये जा रहे हैं। मोबाइल उपभोक्ताओं को एस.एम.एस. के माध्यम से इन संदेशों को भेजकर जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान को सफल बनाने हेतु सभी विभागों का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।

उल्लेखनीय है कि मण्डल में बड़ी लाइन के सभी अमानवित समपारों को पूर्व में ही समाप्त किया जा चुका है और अब मानवित समपारों को भी रोड अण्डर ब्रिज/रोड ओवर ब्रिज के माध्यम से चरणबद्व तरीके से समाप्त किया जा रहा हैे। इन्हीं प्रयासों का फल है कि पिछले वर्ष समपारों पर कोई भी परिणामी दुर्घटना नहीं हुई।

                       जन संपर्क अधिकारी
                       पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ



Comments