पूरे देश में कोरोना (Corona) से हाहाकार मचा हुआ है. लोग संक्रमण से बचने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद कोरोना के नए वेरिएंट से लोग बच नहीं पा रहे. कोरोना के इस नए रूप में मरीजों को वेंटिलेटर से ज्यादा ऑक्सीजन (Oxygen) की जरूरत पड़ रही है. अस्पतालों में ऑक्सीजन की तेजी से बढ़ी खपत और अचानक आई कमी के कारण मरीज अस्पताल में पहुंचकर भी दम तोड़ रहे हैं. ऐसे में जिन मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है उनके लिए खतरा बना हुआ है. घर पर इलाज कर रहे मरीजों के लिए यह जानना जरूरी है कि शरीर में ऑक्सीजन लेवल कम होने के क्या लक्षण हैं और कब उन्हें अस्पताल जाने की जरूरत है. ऐसे में यहां बताया जा रहा है ऑक्सीजन कम होने के लक्षण क्या हैं और ऐसा होने पर क्या करें.
0 Comments