आधार कार्ड रखने की ज़रूरत नहीं, फोन में ऐसे डाउनलोड करें e-Aadhaar card


अधिकतर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए अब आपके पास आधार कार्ड (Aadhaar Card) का होना जरूरी है। दूसरे भी कई काम हैं, जिनमें आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। हालांकि कई बार हम आधार कार्ड को घर पर ही भूल जाते हैं। ऐसी परिस्थिति में आपका स्मार्टफोन बड़े काम का साबित हो सकता है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) आपको आधार कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा भी देता है, जिसे ई-आधार (E-Aadhar) कहा जाता है। आज हम आपको ई-आधार डाउनडोल (How to download E-Aadhaar card online) करने का तरीका बता रहे हैं।

क्या है ई-आधार

ई-आधार कार्ड (E-Aadhaar card) आपके सामान्य आधार कार्ड का एक इलेक्ट्रॉनिक या वर्चुअल रूप है। आप आधार कार्ड की जगह इसका उपयोग हर तरह के सत्यापन के लिए कर सकते हैं। आधार कार्ड की तरह इसमें भी आपका नाम, जन्म तिथि, आधार संख्या, फोटोग्राफ, और बायोमेट्रिक डेटा जैसी सभी जरूरी जानकारी होती है।

आधार कार्ड ऐसे करें स्मार्टफोन में डाउनलोड

अगर आप e-Aadhaar card ऑनलाइन डाउनलोड करना या प्रिंट करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

1. सबसे पहले आधार की ऑफिशियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं।

2. यहां My Aadhaar मेन्यू में मिलने वाले Download Aadhaar ऑप्शन पर क्लिक करें।

3. आप चाहें तो डायरेक्ट इस लिंक (https://eaadhaar.uidai.gov.in/) पर जा सकते हैं।

4. यहां आपको तीन विकल्प Aadhar, Enrolment ID और Virtual ID दिए गए

 हैं।

5. अगर आपके पास आधार कार्ड नंबर है तो सबसे पहले ऑप्शन Aadhar चुनें।

6. अब आपको 12-डिजिट आधार नंबर डालना होगा।

7. वेरिफिकेशन के लिए Captcha कोड डालें और Send OTP ऑप्शन पर क्लिल करें।

8. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। इस ओटीपी को दर्ज करें।

9. अब Verify And Download ऑप्शन पर क्लिक करें। इस तरह आपके डिवाइस में ई-आधार डाउनलोड हो जाएगा।

साभार- हिन्दूस्तान



Post a Comment

0 Comments