साहित्य व संस्कृति ही भावी पीढ़ी का निर्माण करती है : बृजेश पाठक, कानून एवं न्यायमंत्री, उ.प्र.

 


लखनऊ, 5 फरवरी: सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) द्वारा आयोजित पाँच दिवसीय साहित्यिक- साँस्कृतिक महोत्सव ‘यूफोरिया-2021’ का वर्चुअल उद्घाटन आज मुख्य अतिथि श्री बृजेश पाठक, कानून एवं न्यायमंत्री, उ.प्र. ने किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री पाठक ने कहा कि साहित्य व संस्कृति ही भावी पीढ़ी का निर्माण करती है। गीत, संगीत, कला, साहित्य सभी छात्रों को मानवता की भलाई हेतु संकल्पबद्ध करने का सबसे प्रभावशाली माध्यम है, इसके लिए मैं सी.एम.एस. परिवार को बधाई देता हूँ। श्री पाठक ने कहा कि इस प्रकार के साहित्यिक-साँस्कृतिक महोत्सव छात्रों में एक नया आत्मविश्वास जगाते हैं। 

इससे पहले, ‘यूफोरिया-2021’ के वर्चुअल उद्घाटन समारोह में शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह का शुभारम्भ स्कूल प्रार्थना, सर्वधर्म एवं विश्व एकता प्रार्थना से हुआ। प्रार्थना गीत ‘सूरज की गरमी’, फेयरी टेल्स एवं भारतीय शाष्त्रीय नृत्य पर आधारित कोरियोग्राफी का सभी ने सराहा। इसके अलावा, ‘वल्र्ड पार्लियामेन्ट के शानदार प्रदर्शन द्वारा छात्रों ने विश्व की जटिल समस्याओं पर विचार-विमर्श किया व इनके समाधान भी बताये। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ‘राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2021’ से सम्मानित सी.एम.एस. छात्र व्योम आहूजा पर आधारित एक रिकार्डिंग भी प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर देश-विदेश से पधारी छात्र टीमों ने एक अलग अंदाज में अपना परिचय दिया।

इस अवसर पर बोलते हुए सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि यह अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव न सिर्फ ज्ञान व कला का अद्भुद संगम बनेगा अपितु भावी पीढ़ी के बीच विचारों के आदान-प्रदान का सर्वोत्तम मंच साबित होगा। सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने कहा कि ग्लोबलाइजेशन के इस दौर में छात्रों को विभिन्न देशों की संस्कृति व साहित्य से परिचत होन चाहिए, क्योंकि यही वह जरिया है जिससे विश्व एकता व शान्ति का संदेश सारे विश्व में प्रवाहित किया जा सकता है। ‘यूफोरिया-2021’ की संयोजिका एवं सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की प्रधानाचार्या श्रीमती आभा अनन्त ने देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

 सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि यूफोरिया-2021 आज शुरू हुआ है जो 9 फरवरी तक चलेगा। इस पाँच दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव में आज वर्डस्मिथ एवं मीलेन्ज प्रतियोगिताओं का प्रारम्भिक राउण्ड सम्पन्न हुआ। कल 6 फरवरी को आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में गीतांजलि (पोएट्री राइटिंग), मधुबनी म्यूसिंग्स (मधुबनी पेन्टिंग), शाष्त्रार्थ (वाद-विवाद) एवं शुभाशिता (भाषण) प्रतियोगिताओं का प्रारम्भिक राउण्ड एवं वर्डस्मिथ प्रतियोगिता का फाइनल राउण्ड आयोजित किया जायेगा।

(हरि ओम शर्मा)

मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ। 



Comments