डीआरएम ने किया देवरिया सदर, चौरीचौरा, सरदार नगर एवं कुसम्ही स्टेशनों का निरीक्षक




वाराणसी, 10 सितंबर 2020। मंडल रेल प्रबंधक श्री विजय कुमार पंजियार ने मंडलीय अधिकारियों के साथ देवरिया सदर, चौरीचौरा, सरदार नगर एवं कुसम्ही स्टेशनों व गुड्स शेडों का निरीक्षण कर माल यातायात में नए अवसरों को तलाशने, माल गाड़ियों के समयपालन, गुड्स शेड की आधारभूत व्यवस्थाओं के विकास कार्यों, गुड्स शेड से माल गोदामों तक जाने वाली अप्रोच रोड का संज्ञान लिया। मंडल रेल प्रबंधक श्री पंजियार अपने निरीक्षण यान से सुबह देवरिया सदर स्टेशन फिर  देवरिया गुड्स शेड पहुँचे तदुपरांत चौरी चौरा, सरदार नगर एवं कुसम्ही पहुँचे। उन्होंने माल परिवहन बढ़ाने के उद्देश्य से शेड का निरीक्षण किया और माल लोडिंग अन लोडिंग के लिए बनाए गए रैम्प का सरफेस सुदृढ़ीकरण करने, व्यापारियों के लिए कक्ष के निर्माण, मजदूरों के विश्राम हेतु समुचित व्यवस्था करने एवं निर्माण कार्यो में गुडवत्ता युक्त उपयोग करने का संबंधित को निर्देश दिया। ततपश्चात उन्होंने देवरिया सदर, चौरीचौरा, सरदार नगर एवं कुसम्ही स्टेशनो का भी निरीक्षण किया और कोविड-19 संबंधी नियमों के अनुपालन एवं संरक्षित परिचालन सुनिश्चित करने हेतु किये गए कार्यों की समीक्षा की और संबंधित को दिशा निर्देश दिया।


इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय व्यापारियों से संवाद कर उनकी समस्याओं का संज्ञान लिया और यथासंभव सहूलियत/रियायतें प्रदान करने का आश्वसन दिया। मंडल रेल प्रबंधक ने उक्त सभी स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं के विकास कार्य का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन भवन,  विस्तारित प्लेटफार्मों, पैदल उपरिगामी पूल, वाटर बूथ, यात्री प्रतीक्षालय, स्टेशन मास्टर कक्ष, माल परिवहन के विकास संबंधी मूलभूत इंफ्रास्ट्रक्चर की जानकारी ली और संबंधित को दिशानिर्देश दिया। 


व्यापारियों से एक औपचारिक वार्ता में मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन उद्योग जगत एवं व्यापारियों को बेहतर माल परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने हेतु अनेक प्रयास कर रहा है। व्यापारियों को उन्नत सुविधायें प्रदान कर माल लदान को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विभिन्न स्टेशनों पर स्थित माल गोदामों में दी जाने वाली सुविधाओं में सुधार एवं विस्तार का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है।


माल परिवहन में माल गोदामों की महत्वपूर्ण भूमिका है। बाहर भेजे जाने वाले माल की लोडिंग एवं बाहर से आए माल की अनलोडिंग यहीं होती है। अतः माल गोदामों के बेहतर रख-रखाव तथा वहां सभी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। सुधारात्मक उपायों के तहत पूर्वोत्तर रेलवे के  वाराणसी मंडल पर स्थित माल गोदामों में सुविधाओं में सुधार एवं विस्तार का कार्य तेजी से किया जा रहा है।
इन माल गोदामों में व्यापारियों के लिये माल की सुविधाजनक लोडिंग एवं अनलोडिंग हेतु सम्पर्क मार्ग (एप्रोच रोड) को आवश्यकतानुसार ठीक किया जा रहा है। माल गोदाम स्थित माल अधीक्षक कार्यालय एवं व्यापारिक तथा श्रमिक कक्षों सहित पूरे माल गोदाम में आवशक मरम्मत किए जाने के साथ ही पेंटिंग भी की जा रही है। पानी की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने के अतिरिक्त पीने के पानी के बूथ को स्वच्छ रखने के लिये टाइल्स आदि लगाये जा रहे है। गुड्स प्लेटफार्म के सतह में आवश्यक सुधार भी किया जा रहा है। पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था के लिये समुचित मात्रा में ट्यूबलाइटों के प्रावधान के साथ ही जरूरी होने पर मालगोदाम परिसर में हाई मास्ट लाइट का प्रावधान भी किया जा रहा है। जरूरत के अनुसार पूरे भवन की वायरिंग बदलने के साथ ही अतिरिक्त पंखे इत्यादि भी लगाये जा रहे है। व्यापारियों एवं श्रमिकों के लिए कक्षों का निर्माण कार्य प्रगति पर है।


इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(1) श्री जैनेन्द्र कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री रोहित गुप्ता, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर श्री सत्येंद्र यादव एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे।


Comments