बलिया सपा कार्यालय पर नवनिर्वाचित अध्यक्षोंं का किया गया स्वागत


बलिया। समाजवादी पार्टी द्वारा आज जिला कार्यालय पर उ0प्र0 राज्य सहकारी ग्राम बिकास बैंक के पार्टी समर्थित नव निर्वाचित अध्यक्षोंं का स्वागत किया गया।


इस अवसर पर उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये जिलाअध्यक्ष राजमंगल यादव ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार सत्ता के मद में मदहोश होकर प्रदेश के सहकारी संस्थाओं पर जबरदस्ती कब्जा करने का कुचक्र रच रही है, जबकि जनता में यह सरकार बिल्कुल अपना विश्वास खो चुकी है। सहकारी ग्राम बिकास बैंक के जनपद में हुए चुनाव में सत्ता पक्ष के द्वारा खुलेआम प्रशासन के सहयोग से जोर जबरजस्ती किया गया। ज्ञात हो कि जनपद के सहकारी क्षेत्र में चार पदों पर चुनाव होना था, जिसमें दो पदों पर सत्ताधारी पार्टी द्वारा जबरजस्ती विपक्षी उम्मीदवारों का पर्चा वापस करा दिया गया,और शेष दो पदों पर चुनाव हुआ। इन दोनों पदों पर सत्ताधारी दल को भारी मतों से मुंह की खानी पड़ी जिससे यह साबित होता है कि आम जनता इस सरकार से ऊब चुकी है। 


जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने इस अवसर पर कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में जब भी कुछ अच्छा हुआ है समाजवादी लोगों द्वारा ही हुआ है।वर्तमान सरकार सहकारी समितियों और बैंकों को बर्बाद करने के उद्देश्यों से काम कर रही है।


नवनिर्वाचित उ0प्र0 राज्य सहकारी ग्राम विकास बैंक रसड़ा के अध्यक्ष सुरेश सिंह ने इस अवसर पर कहा कि रसड़ा के लोगों ने एवं जनपद के समाजवादी साथियों ने मेरे ऊपर विश्वास करके जो जिम्मेदारी दिया है, मैं उसके लिए सहकारी संघ से जुड़े लोग एवं समाजवादी साथियों का ऋणी रहूंगा और कोशिश करूंगा कि ग्राम सहकारी बैंक आम जनता के हितों को ध्यान में रख कर कार्य करे।


कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजमंगल यादव एवं संचालन जिला प्रवक्ता सुशील पाण्डेय "कान्हजी" ने किया।


इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह, राजन कनौजिया, शैलेश सिंह, संजय यादव, रमेश चन्द्र साहनी, विश्वनाथ यादव, आदर्श मिश्र "झब्बू" राघवेंद्र खरवार, प्रभुनाथ पहलवान, संजय नटराज, विजय शंकर मंगोलपरी, उतीर्ण पाण्डेय, धर्मेंद्र यादव, जलालुद्दीन, जे. डी, दिलीप भाई, नरेंद्र यादव, अनिल यादव, सुभाष यादव, शैलेश यादव, आदि प्रमुख लोग रहे।
      


Post a Comment

0 Comments