विधायक के घर हमला, दो की मौत, 60 पुलिसकर्मी घायल


नई दिल्ली। कोरोना वायरस संकट के बीच कर्नाटक के बेंगलुरु  में काफी बवाल मच गया है। कांग्रेस विधायक श्रीनिवास मूर्ति के करीबी ने फेसबुक पोस्ट पर कुछ ऐसा लिखा दिया, जिससे लोग भड़क गए। परिणाम ये है कि लोगों ने विधायक के घर हमला बोल दिया। इस हिंसा में दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि, 60 पुलिसकर्मी घायल बताए जा रहे हैं। वहीं, इस मामले में अब तक 110 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। हालांकि, फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। लेकिन, मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में धारा 144 लगा दी गई है। वहीं, हिंसाग्रस्त क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है।


बेंगलुरु में बवाल


जानकारी के मुताबिक, विधायक श्रीनिवास मूर्ति के एक करीबी ने एक समुदाय विशेष को लेकर कुछ पोस्ट लिखा। पोस्ट सामने आने के बाद समुदाय के लोग भड़क गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, समुदाय के लोग पुलिस स्टेशन   शियाकत दर्ज कराने पहुंचे। लेकिन, आरोप है कि पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं की और मामले को आपस में सुलझाने के लिए कहा। इसके बाद लोगों ने विधायक के घर और पुलिस स्टेशन का घेराव किया। बताया जा रहा है कि हजारों की संख्या में मौके पर भीड़ जमा हो गई। इसके बाद तोड़फोड़ और आगजनी शुरू हो गई। आक्रोशित भीड़ ने पुलिस स्टेशन और विधायक के घर को आग के हवाले कर दिया। काफी संख्या में पुलिस वाहन को जलाया गया। वहीं, भीड़ को भड़कता देख पुलिस ने उनपर लाठीचार्जभी किया। साथ ही ओपन फायरिंगभी की गई। बताया जा रहा है कि इस फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल भी हुए हैं।


110 लोग गिरफ्तार


भीड़ पर काबू पाने में पुलिस को काफी समय लग गया। रात करीब दो बजे विधायक के घर और पुलिस स्टेशन को खाली कराया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे बेंगलुरु में धारा 144 लगा दिया गया है। जबकि, हिंसा क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है। पुलिस कमिश्नर कमल पंत का कहना है कि इस हादसे में 60 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। जबकि, अब तक 110 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इतना ही नहीं कई पुलिसकर्मी को गंभीर चोटें भी आई हैं। वहीं, मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने गृह मंत्री को हालात पर काबू पाने के आदेश दे दिए। फिलहाल, पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। वहीं, इस घटना से पूरे इलाके में तनाव बना हुआ है।


Post a Comment

0 Comments