रसड़ा कोतवाली मे सर्विलांस सिस्टम का लोकार्पण डीएम श्रीहरि प्रताप शाही और एसपी देवेंद्र नाथ ने किया



रसड़ा (बलिया) आदर्श नगरपालिका रसड़ा नगर में सीसीटीवी कैमरे के सर्विलांस सिस्टम का शुभारंभ शुक्रवार को जिलाधिकारी हरि प्रताप साही व पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने संयुक्त रूप से कंट्रोल रूम में सिस्टम का बटन दबाकर किया। इस मौके पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मोती रानी सोनी, कार्यवाहक अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सोनी, अधिशासी अधिकारी बब्बन यादव तथा प्रभारी निरीक्षक सौरभ राय उपस्थित रहे।

पालिका कार्यालय से सटे कोतवाली में बनाये गए कंट्रोल रूम को द्वय अधिकारियों ने उसे चालू कर नगर की विभिन्न गतिविधियों अपने आंखों से देखा। तत्पश्चात पालिका परिषद में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि रसड़ा नगर पालिका ने सीसीटीवी कैमरा लगाकर पूरे प्रदेश में एक माडल प्रस्तुत किया है जो सराहनीय है। उन्होंने इसके लिए पालिकाध्यक्ष सहित नगर वासियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश में अपना आदर्श प्रस्तुत करती आदर्श नगरपालिका के विकास अन्य विकास योजनाआें को वे स्वयं प्रदेश शासन को प्रेषित करेंगे। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने सुरक्षा की दृष्टि से नगर को सुरक्षित बनाये जाने की दिशा में नगर पालिका द्वारा लगाये गए सीसीटीवी कैमरे का स्वागत किया और कहा कि इस कार्य से पुलिस को भी सार्थक बल मिलेगा। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष मोती रानी सोनी व कार्यवाहक अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सोनी ने एसपी-डीएम को सीसी कैमरे का हस्तानांतरण पत्र विधिवत रूप से सौंपा जिसे तालियों के बीच स्वागत किया गया।


Post a Comment

0 Comments