बलिया : स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में गुरुवार को सिविल बार एसोसिएशन के सभागार में लोकमत संवाद विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि मंच के राष्ट्रीय संगठक कशमीरी लाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर गोष्ठी का शुभारंभ किया। मुख्य वक्ता अजय ने शत-प्रतिशत मतदान व नोटा बहिष्कार के मद्देनजर नागरिकों के कर्तव्य व उत्तरादायित्वों के प्रति पूर्ण जागरूकता पर ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया। इस मौके पर राजेश्वर गिरि, करुणानिधि पांडेय, राजकुमार चौबे, मारुति नंदन, वंश नारायण राय, राजू राय, राजीव सिंह, राजेश तिवारी आदि मौजूद थे। अध्यक्षता देवेंद्र नाथ दुबे व संचालन अशोक कुमार ओझा ने किया। मंच के संयोजक आभार शशिकांत तिवारी ने किया।
0 Comments