बलिया । जिला जज गजेंद्र कुमार के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के नवागत सचिव अनिल कुमार ने जिला जेल का औचक निरीक्षण किया ।श्री कुमार ने जेल में महिला बंदी बैरेक समेत कई बैरक, कैदियों को दिये जाने भोजन, सफाई निरीक्षण किया और कई निर्देश दिये ।
उन्होंने महिला बंदियों से मुलाकातियों का एक अलग रजिस्टर बनाने, सफाई की समुचित व्यवस्था करने, कैदियों को जेल मेन्यू के अनुसार कैदियों को मिलने वाले भोजन को मेन्यू के अनुसार बदल-बदल कर देने का निर्देश जेल अधीक्षक को दिया । कहा कि यदि किसी बन्दी की तबियत खराब होती है तो उन्हें तत्काल इलाज की सुविधा मिले जिससे उन्हें तत्काल स्वाथ्य लाभ हो सके। श्री कुमार महिला और पुरुष बंदियों से विधिवत जानकारियां प्राप्त की। निरीक्षण के समय जेलर पंकज सिंह भी उपस्थित थे ।
सर, सब कुछ ओके
बलिया । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के साचिव अनिल कुमार ने गुरुवार को नारी निकेतन निधरिया का निरीक्षण किया । वे निकेतन की बालिकाओं से समस्याओ के बारे में जानकारी ली । जिस पर बालिकाओ ने व्यवस्था पर संतोषजन जबाब दिया। निरीक्षण में उपस्थिति रजिस्टर सहित कई अभिलेखो का निरीक्षण किया । निरीक्षण के समय प्रभारी अधीक्षिका तेतरी देवी, स्टोर कीपर राधिका, प्राधिकरण की लिपिक नीतू मिश्रा व पिंकी उपस्थित थी।
0 Comments