चुनावी माहौल में बसपा के मजबूत स्तम्भ के रूप में भी देखे जा रहे उमाशंकर सिंह

स्टार प्रचारक बनाये जाने पर उनके शुभचिंतको ने मिठाई खिलाकर एक दूसरे दी बधाई


रसड़ा (बलिया) रसड़ा के बीएसपी विधायक उमाशंकर सिंह का विधायक चुनने के बाद से पार्टी में कद बढ़ता चला गया। दूसरे बार चुने जाने पर सदन के  उपनेता पार्टी के द्वारा चुने गए। जबकि पार्टी को मजबूत करने के लिए वाराणसी, आजमगढ़, गोरखपुर, मिर्जापुर मण्डलों के ज़ोन कोआडीनेटर भी बनाया गया।

 2019 के लोकसभा के चुनाव में पार्टी सुप्रीमो बहन मायावती के विश्वासपात्रों में शुमार है। इस मुक्कमल चुनावी माहौल में क्षत्रिय समाज के बसपा के मजबूत स्तम्भ के रूप में भी देखे जा रहे है। पार्टी सुप्रीमों ने पार्टी के अंदर युवाओं को तहजीब देते हुए आकाश आनन्द को आगे किया। और 2019 के इस चुनावी समर में बखूबी उतार भी दिया। रैलियों में आकाश आनन्द को लोग देख रहे है।



इसी कड़ी में रसड़ा (बलिया) के विधायक उमाशंकर सिंह की लोकप्रियता के चलते लोकसभा के चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारक बनाया गया। पूर्वांचल में पकड़ रखने वाले श्री सिंह को स्टार प्रचारक बनाये जाने पर बसपा के साथ साथ उनके शुभचिंतको ने मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी। और रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह के प्रगति की इस्वर से दुआ मांगी।

 इस मौके पर आशुतोष पांडेय, नन्दलाल राम,संजय सिंह, आशीष सिंह,अनवर अली,अनवर सोनू, दाउद अहमद, पिंटू, अनिल कुमार, मनजीत यादव, दुलदुल गुप्ता, मुन्ना कन्नौजिया,पिंटू गोंड, ,रितेश जायसवाल, आदि लोग रहें।


Post a Comment

0 Comments