मैं तो मिट्टी की ढेर थी, तुमने मुझे खिलौना बना दिया.....
मैं तो मिट्टी की ढेर थी !! तुमने मुझे खिलौना बना दिया !! खेल  कर जब भर गया तेरा दिल !! तुने ही अपने हाथो से तोड़ दिया !! अब तो ना मिट्टी रही !! ना ही खिलौना रही !! अगर मिट्टी ही छोड़ देते तो अच्छा !! छोड़ा तुमने लेकिन टुकड़ों में !!  इन टुकड़ों का क्या करु !! टुकड़े नही बीकते हैं बजारो में !! कोई…
Image
*बचपन की यादें.....*
क्यों इतने बड़े हो गये हम !! आँसू भी निकले तो छिपाना पड़ता है !! हंसना भी तमीज़ से !!  बात करे तो ऊँची आवाज ना हो !! बचपन की बातें बहुत याद आती हैं !! जहाँ कोई बंदिशे नहीं थी !! जिने की आजादी थी !! बरसात के दिनों में !! हमारी भी जहाज़ चला करती थी !! छोटी छोटी बात पर हंस देना !! कुछ मांगने पर ना मिल…
Image
*पसंद*
तुम्हे नही पसंद था खेलना मेरा  तो खिलौना तोड़ दिया  तुम्हे नही पसंद था हँसना  मेरा  तो बेहया कह दिया  तुम्हे नही पसंद था घुमना मेरा  तो अंतर्मन  को बेडियाँ पहना दी  तुम्हे नही पसंद था पढ़ना मेरा  तो किताबें जला दी  तुम्हे नही पसंद था लिखना मेरा  तो कलम तोड़ दी  तुम्हे नही पसंद था बोलना मेरा  तो बोलने …
Image
बरसात की रात !
सावन भादो की अंधेरी रात !! कही मेघा बोल रहे हैं टर टर  कही  झिंगुर  सन सन !! गाँव की गलियों में कुत्ते भौक रहे !! और झाड़ियों में लोमड़ी के भयानक आवाज !! सड़कों पर वही दिख रहे !! जिनको करना है सुबह की रोटी का इंतजाम !! जिनके घर पक्के हैं !! वो सो रहे सुकून की नींद !! जिनके घर घर कच्चे हैं !! ओ जाग …
Image
“दुनिया"
एक दौर आएगा कल नहीं सही तो कुछ देर आएगा,  एक दौर आएगा कल नहीं सही तो कुछ देर आएगा। लोग जमाने के जो आज लगते अफ़साने से है, अफ़सोस ही होगा उनको मुझसे दूर तलक जाने से। बाते ये मीठी नहीं थोड़ी सी कड़वी है, आपकी भी लगती है पर बताता नहीं हूं, दर्द-ए-दिल बहुत है पर जताता नहीं हूं, चाहत तो बहुत है पर चाहने…
Image
*माँ सच में हम अब आजाद हैं !!*
हर तरफ खुशियों का माहौल था !! सब खुशियाँ मना रहे थे !! स्वतंत्रता दिवस की बधाईयाँ दे रहे थे !! मिठाईयां बाटी जा रही थी !! हर घर पर तिरंगा सजे थे !! हर गली चौराहा सज रहा था !! एक छोटी सी बच्ची करीब 7 साल की थी !! दरवाजे के पीछे खड़ी सिर बाहर निकाल कर !! माँ के हाथ पकड़े !! माँ से मासुम सा सवाल पुछ…
Image
*मरना है तो मरो वतन के लिए*
क्यों मरते हो यारों सनम के लिए !! ना देगी दुपट्टा कफ़न के लिए !! मारना है तो मरो “वतन” के लिए  !! तिरंगा” तो मिले कफन के लिए !! धरती पुत्रों की जरुरत है !! भारत देश के शान के लिए !! देना हैं बलिदान तो देना अपने देश के लिए !! मत लगने देना दाग किसी अनजान के लिए !! तुम बैठे हो सरहद पर हमारे लिए !! ह…
Image
लोग वादें तो हजारों करते है, पर निभाते एक भी नहीं !!
वो शख्स इतना भी अच्छा नहीं था,!! जितना मैंने उसको समझ लिया था !! ये संगदिल लोगों की दुनिया है!!  जरा संभलकर चलना,!! यहाँ पलकों पर बिठाया जाता है!!  नजरों से गिराने के लिए !! कोई नहीं है दुश्मन अपना फिर भी परेशान हूँ मैं,!! अपने ही क्यूँ दे रहे है जख्म इस बात से हैरान हूँ मैं !! मेरी आँखे खुली है और…
Image
कहाँ डूब गई कश्ती मेरी वफाओं की, क्यूँ मेरी चाहत को कोई किनारा ना मिला.....
उससे ताल्लुक ही कुछ ऐसा रहा है मेरा, की जब भी सोचा उसे तो आँखें भर आयी !! एक बार दीदार कर लो मेरा मेरे चेहरे से कफ़न हटा कर,!! वो आँखे बंद हो गयी है जिन्हे तुम रुलाया करते थे !! कहाँ डूब गई कश्ती मेरी वफाओं की !! क्यूँ मेरी चाहत को कोई किनारा ना मिला !! एक वक्त था जब बातें ही खत्म नहीं होती थी !! आ…
Image
तू तो रहम कर इस दर्दे दिल पर, बड़ा बेरहम हैं तू भी औरो की तरह.....
ऐ बादल मेरी आँखे तुम ही रख लो...  कसम सें बड़ी माहिर हैं बरसने में.. तुझे लगता है कि तु बहुत बरसता  हैं!! तुझसे ज्यादा मेरी आँखें रोज बरसती हैं !! ना बिजली चमकती है ना बादल गरजता है !! फिर भी लेकिन रोज बरसती हैं !! तु तो बरसात के मौसम में बरसता है !! मेरी आँखो के बरसने का कोई मौसम नहीं !! तु बरसने स…
Image
कमबख्त दिल तैयार ही नहीं होता उसे भूलने के लिए....
वो अक्सर मुझसे पूछते है !! तुम शायर कैसे बने !! मैं कहती हूँ कुछ आँसू कागज़ पर गिरे और छप गए !! मैं अभी तक समझ ना सकी  तेरे इन फैसलो को ऐ खुदा !! उसके हक़दार हम नहीं या हमारी दुआओ में दम नहीं !! सब कुछ बदला बदला था जब बरसो बाद मिले !! हाथ भी  मीला ना सके वो इतने पराये से लगे !! कमबख्त दिल तैयार ही न…
Image
*मेरी माटी के अमर लाल*
मेरी माटी के अमर लाल,  तू ही तो है वो कल्पनाथ ! तू ही हो जनक अपने मऊ के। दूरभाष और चपला का जाल विछाया, आलोकित और सूत्रबद्ध किया प्रतिगत पूर्वांचल को। शिक्षालय और आवागमन का भी रखा ध्यान। रोजगार और विकास को तूने अपना लक्ष्य बनाया, बेरोजगारों को हुनर सिखाया। मिलों और अनुसंधान का भी रखा ध्यान। जिससे …
Image
🔶कहाँ गयी हमारी संस्कृति🔶
पढ़ लिख कर शिक्षित बनने के बजाय और भी गंदगी  फैलता जा रहा हैं समाज में !! माँ बाप अपने बच्चों को पढ़ने के लिए आजकल दुसरे बड़े शहरो में भेज देते हैं !! ऐ सोच कर की हमारे बच्चे पढ़ लिख कर एक काबिल इंसान बनेगें !! एक-एक पैसा जोड़ कर उन्हें भेजते हैं !! खुद भले ही कोई कमी कर लेंगे लेकिन बच्चों की हर ख्…
Image
कमबख्त दिल तैयार ही नहीं होता उसे भूलने के लिए.....
वो अक्सर मुझसे पूछते है !! तुम शायर कैसे बने !! मैं कहती हूँ कुछ आँसू कागज़ पर गिरे और छप गए !! मैं अभी तक समझ ना सकी तेरे इन फैसलो को ऐ खुदा !! उसके हक़दार हम नहीं या हमारी दुआओ में दम नहीं !! सब कुछ बदला बदला था जब बरसो बाद मिले !! हाथ भी मीला ना सके वो इतने पराये से लगे !! कमबख्त दिल तैयार ही नही…
Image